गयाजी: बिहार के गयाजी जिले के लुटुआ थाना अंतर्गत भुसिया डैम के पास नकसलियों की एक बड़ी योजना को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है. इस दौरान दस-दस किलोग्राम के तीन आईईडी बरामद किए गए है. ये विस्फोटक सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने सीरियल तरीके से जमीन में प्लांट किया था.
बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को किया डिफ्यूज
राहत वाली बात ये है कि सभी आईईडी को एक-एक कर सुरक्षा बलों के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया. आईईडी को डिफ्यूज करते वक्त आसपास के इलाकों में तेज धमाके सुने गए. मौके पर सुरक्षा बलों के साथ डी 215 नागोबार सीआरपीएफ और सी 215 बटालियन सीआरपीएफ लुटुआ और स्थानीय पुलिस मौजूद रही.
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
बता दें कि गयाजी के पास बिहार-झारखंड बॉर्डर पर काफी समय से नक्सली सक्रिय रहे हैं. सुरक्षा बलों की लगातार मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर हमेशा ही पानी फेरा है. इस बार भी प्रो-एक्टिव अप्रोच के जरिए तमाम सुरक्षा बलों ने आईडी को डिफ्यूज कर नक्सलियों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया.
तीन शक्तिशाली आईईडी बरामद
इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. सुरक्षाबलों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि “तीन शक्तिशाली आईईडी की बरामदगी हुई है. सुरक्षा बलों को यह सफलता गयाजी के लुटुआ थाना के जंगल से मिली है. बरामद तीनों आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया है. सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है.
इसे भी पढ़ें: Birthday Party Firing: बर्थडे पर्टी में फायरिंग, सिर में गोली लगने से बच्ची की मौत, 2 देसी कट्टा और…