वजीरगंज. गायत्री जन्म शताब्दी ज्योति रथ का आगमन 29 जून को वजीरगंज में होगा, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस संबंध में बुधवार को गायत्री परिवार की बैठक में रथ यात्रा की रूपरेखा तय की गयी. परिवार के सदस्य मनोज कुमार सेठ ने बताया कि रथ दो दिनों तक वजीरगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों सिन्हा कॉलोनी, मीरगंज, बभंडीह, कोल्हना, कढ़ौना, सिंघौरा, सेलवे, पुनावां, एरू, सहिया, सिंगठिया, मलठिया, भोजपुर, चुल्हाई बिगहा का भ्रमण करेगा. सोमवार की रात को अखंड ज्योति पुस्तकालय एवं देवी स्थान में दीप यज्ञ का आयोजन होगा, इसके बाद मंगलवार सुबह रथ मोहड़ा प्रखंड के लिए रवाना होगा. यह रथ हरिद्वार से देशव्यापी यात्रा पर निकला है और भ्रमण उपरांत पुनः हरिद्वार लौटेगा. पूरे गायत्री परिवार में उत्साह का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें