शेरघाटी. शेरघाटी थाने की पुलिस ने तिवारी चक गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल दिया. पुलिस की पकड़ में आया प्रमोद सुजीत कुमार घोड़जरा गांव का रहनेवाला है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा इन दोनों सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जांच के दौरान तिवारी चक गांव के पास एक बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा. उसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. इसके बाद उसे मोटरसाइकिल के वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया परंतु उसने कागजात प्रस्तुत नहीं किया. इसके बाद पुलिस ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपित प्रमोद सुजीत कुमार को जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें