डोभी. अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले डोभी प्रखंड के पैतला गांव में अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के लिए जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. किसानों ने बिना उचित मुआवजा के जमीन नहीं देने का संकल्प लिया और सात सूत्री मांगों के साथ दीर्घकालिक आंदोलन की घोषणा की. सभा में वक्ताओं ने सरकार पर काॅरपोरेट हित में काम करने और किसान विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी को किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. धरने काे संबोधित करने वाले भाकपा-माले नेता राम लखन प्रसाद, शीला वर्मा, जयनंदन शर्मा, देवलाल सिंह,दारा सिंह,केदार प्रसाद, सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें