Fire: गया के खजूरी गांव में गाय समेत जिंदा जल गयी चार बकरिया, आग से तीन लाखों की संपत्ति पल भर में बनी राख

Fire: गया के खजूरी गांव में अफरा तफरी उस वक्त मच गयी, जब एक घर में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि देखते देखते तीन घरों को चपेट में ले लिया. इस दौरान घर में बंधी गाय समेत चार बकरिया जिंदा जल गयी. आग से तीन लाखों की संपत्ति पल भर में राख बन गयी.

By Radheshyam Kushwaha | April 1, 2025 6:28 PM
an image

Fire: गया जिले के कोंच प्रखंड क्षेत्र के खजूरी गांव में तीन घरों में शॉट सर्किट लगने से मंगलवार की दोपहर आग लग गयी. इसमें एक गाय गंभीर रूप से झुलस गयी. वहीं, चार बकरियों की मौत हो गयी. अगलगी के दौरान घर से सामान निकालना के दौरान 12 वर्षीय एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. दमकल कर्मियों के आने के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, खजूरी गांव के जितेंद्र दास के पास से गुजरा विद्युत तार से निकली चिंगारी ने घर को अपने चपेट में ले लिया. इसमें घर के अंदर बंधे चार बकरियों की मौत झुलसने से हो गयी.

कपड़ा-अनाज और कागजात सहित जल गया सबकुछ

घर के अंदर रखे टीवी, पंखा, बर्तन व अनाज सहित सभी सामान जल गये. वहीं, घर के अंदर रखे एक मोटर साइकिल को निकलने के दरम्यान अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बावजूद मोटर साइकिल भी पूरी तरह जल गया. धीरे-धीरे यह आग की लपटें जहेंद्र दास व कृष्णा दास के घर को भी अपने कब्जे में ले लिया. इस अगलगी से जहेंद्र दास के घर में रखे कपड़ा अनाज कागजात सहित कई हजार रुपये नगदी जल गये.

आग से जल गयी गाय

कृष्णादास के गोशाला में लगी आग में उसके अंदर बंधे एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गयी. लोगों की सहयोग से उसे बचाया जा सका. लेकिन, दोपहर होने के कारण आग की लपटें धीरे-धीरे और तेज होने लगा. दमकल कर्मियों के पहुंच जाने के कारण आग की लपटों पर काबू पाया जा सका और आगे बढ़ने से रुक गया. तब लोगों ने राहत की सांस ली. ग्रामीण रविंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि यह तीनों परिवार काफी निर्धन हैं.

Also Read: Road Accident: गया-गोह मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन के धक्के से युवक की दर्दनाक मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version