अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी का कारोबार बेहतर होने की उम्मीद, ज्वेलर्स ग्राहकों को दे रहे कई आकर्षक ऑफर

अक्षय फल की प्राप्ति के लिए अक्षय तृतीया का व्रत मनाया जाता है. इस दिन लोग सोना -चांदी खरीदते हैं. ऐसे में इस बार गया शहर के व्यापारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है.

By Anand Shekhar | May 7, 2024 5:40 AM
an image

Gaya News : अक्षय तृतीया व्रत इस बार 10 मई को मनाया जायेगा. इस दिन पूजा-पाठ व अन्य सभी तरह के शुभ काम करने से उसका फल अक्षय होने की पौराणिक मान्यता रही है. लोग अपनी आर्थिक क्षमता व जरूरतों के अनुसार अक्षय तृतीया पर सोने व चांदी के जेवरातों की खरीदारी करते हैं. सोने-चांदी का दाम महंगा होने के बावजूद कारोबारी की आर से इस बार भी अक्षय तृतीया पर कारोबार बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है.

कारोबारी की मानें तो बीते वर्ष 2023 में अक्षय तृतीया पर करीब सवा तीन करोड़ रुपये के सोने-चांदी का कारोबार हुआ था. इस बार अक्षय तृतीया पर इससे अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है. कई कारोबारियों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अक्षय तृतीया पर कई लुभावने ऑफर लाॅन्च की है. बुलियन एसोसिएशन की मानें, तो शहर में संगठन से जुड़ी करीब 175 सोने-चांदी की दुकानें हैं. इसके अलावा मुहल्ले स्तर पर तीन सौ से भी अधिक दुकानें हैं, जहां अक्षय तृतीया तिथि को लोग सोने-चांदी से बने आभूषणों की खरीदारी करेंगे.

जैनम ऑर्नामेंट : मेकिंग चार्ज पर 25% छूट

अक्षय तृतीया पर इस बार जैनम ऑर्नामेंट में ग्राहकों के लिए एंटीक, कोयम्बटूर व एमरल्ड के लेटेस्ट डिजाइन लाये गये हैं. वैसे तो आम तौर पर कोलकाता और बॉम्बे फैंसी का डिजाइन ग्राहकों को ज्यादा पसंद आता है. लेकिन, कुछ स्पेशल चाहने वालों के लिए इस बार जैनम में कुछ खास भी है. 25 प्रतिशत की छूट गोल्ड ज्वेलरी की बनवाई पर व डायमंड वैल्यू पर भी 25 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा. साथ ही सोलिटेयर डायमंड पर भी 10 प्रतिशत छूट है, जो मौके को और भी खास बना रहा. सोने-चांदी के रेट बढ़ने से वर्तमान में कारोबार पर कुछ असर दिख रहा है. लेकिन, अक्षय तृतीया पर कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है.

और भी महंगा हो सकता है सोना चांदी

अक्षय तृतीया तिथि को मांग अधिक बढ़ने से सोना-चांदी और भी महंगा हो सकता है. अक्षय तृतीया को लेकर अभी बाजार में सन्नाटा पसरा है. इक्के-दुक्के ग्राहक खरीदारी के लिए आ रहे हैं. सोने-चांदी के कारोबार पर चुनाव के साथ-साथ गर्मी का भी असर पड़ रहा है. यहां अक्षय तृतीया के दिन 10 ग्राम सोने की खरीदारी पर पांच ग्राम चांदी फ्री दिया जायेगा. खुदरा बाजार में सोमवार को 22 कैरेट सोना 68 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 81 हजार रुपये किलो का भाव रहा.

Also Read: NEET UG की परीक्षा देने के लिए प्रति छात्र 5 लाख की डील, पूर्णिया-कटिहार में पकड़े गए 11 लोग

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version