Gaya News: अब गया में इस जगह से भी बुक कर सकेंगे रेल टिकट, लाखों लोगों को होगा फायदा
Gaya News: इस पहल से न सिर्फ गया जी शहर के लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि आसपास के इलाकों के लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे. टिकट खरीदने के लिए उन्हें अब रेलवे स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा.
By Paritosh Shahi | June 5, 2025 8:18 PM
Gaya News: गया जी शहरवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है. अब उन्हें रेलवे टिकट खरीदने के लिए स्टेशन पर लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि इस वर्ष गया प्रधान डाकघर में रेलवे टिकट काउंटर खोले जाने की योजना पर तेजी से काम शुरू होने वाला है. डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रेलवे और डाक विभाग के बीच हुए समझौते के तहत यह सुविधा शुरू की जायेगी. पहले चरण में टिकारी और जहानाबाद के घोसी डाकघरों में यह सेवा शुरू की जा चुकी है. अब दूसरे चरण में गया प्रधान डाकघर को शामिल किया गया है.
रेलवे स्टेशन पर भीड़ से मिलेगी राहत
गया रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटरों पर अक्सर लंबी कतारें देखी जाती हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में प्रधान डाकघर में टिकट काउंटर खुलने से यात्रियों को विकल्प मिलेगा और स्टेशन पर भीड़ भी कम होगी. डाकघर अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल वरीय स्तर से आधिकारिक पत्र नहीं मिला है, लेकिन आंतरिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद टिकट काउंटर चालू कर दिया जायेगा.
इस कदम से रेलवे को भी राजस्व में वृद्धि होने की संभावना है. यह सेवा शहरवासियों के लिए एक नयी सुविधा के रूप में काम करेगी. लोग अपने नजदीकी डाकघर से ही आसानी से रेल टिकट खरीद सकेंगे, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी. यह सुविधा शुरू होने के साथ ही रेलवे और डाक विभाग की साझा सेवा प्रणाली को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .