गया को मिली एक और बड़ी सौगात, खुला बिहार पहला स्किल सेंटर, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा मौका

Gaya News: बिहार का पहला स्किल डेवलपमेंट सेंटर गया में खुल चुका है. इस स्किल सेंटर की स्थापना का उद्देश्य युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराना है.

By Paritosh Shahi | March 31, 2025 5:37 PM
an image

Gaya News: बिहार के गया में राज्य का पहला स्किल सेंटर स्थापित किया गया है. गया कॉलेज के कैंपस में यह सेंटर बनवाया गया है और जनवरी में इसकी शुरुआत हुई थी. केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने इसका उद्घाटन किया था. इस स्किल सेंटर का लक्ष्य युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना है. इस सेंटर के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी. यहां युवाओं को अलग-अलग तरह के तकनीकी प्रशिक्षण के जरिए रोजगार के काबिल बनाया जाएगा. इंटर पास वैसे बेरोजगार युवा जो नौकरी करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास कोई स्किल नहीं है, वे यहां अपना स्किल सिख सकते हैं. इस स्किल सेंटर में एक महीने का कोर्स होता है, जिसमें होम अप्लायंस और ऑफिस अटेंडेंट का प्रशिक्षण दिया जाता है.

क्या उम्र होनी चाहिए

अगर आप होम अप्लायंस कोर्स करना चाहते हैं तो बता दें कि इसमें विद्यार्थियों को छोटे मशीन जैसे एसी, फ्रिज, कूलर, पंखे आदि की मरम्मत का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा. स्किल सेंटर में दाखिला लेने के लिए छात्रों को इंटर पास होना जरूरी है और उनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या -क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए

गया कॉलेज कैंपस में स्थित इस स्किल सेंटर में एडमिशन के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो, ID कार्ड, एड्रेस प्रूफ और एजुकेशन सर्टिफिकेट लेकर आना होता है. अगर आप इंटर पास हैं और जॉब की तलाश में हैं तो स्किल सेंटर में नामांकन करा कर हुनर सीख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: चिराग पासवान के इस सवाल का क्या जवाब देंगे लालू और राहुल, पकड़ी महागठबंधन की कमजोर नस

कोर्स करने पर आसानी नौकरी पाने का मिलेगा मौका

इस स्किल सेंटर में ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले छात्रों को प्लेसमेंट भी दिया जाता है. अब तक कई छात्रों को यहां से करीब 3,00,000 रुपये वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिल चुकी है. गया कॉलेज के प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि स्किल सेंटर के माध्यम से बेरोजगार युवाओं में व्यावसायिक कौशल को विकसित किया जाएगा, ताकि वे स्थिर आजीविका कमा सकें. यह स्किल सेंटर ICICI फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसने इसे CSR फंड से वित्तीय सहायता दी है. उन्होंने आगे बताया कि यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसमें होम अप्लायंस और ऑफिस अटेंडेंट के कोर्स उपलब्ध हैं. इस कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे युवा कम समय में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

इसे भी देखें: Video: रात 2 बजे खुली रेल गुमटी से गुजरी ट्रेन! टला बड़ा हादसा, भागे-भागे पहुंचे अधिकारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version