भगवान बुद्ध के उपदेश भारत की पावन धरती में गहराई से निहित : राज्यपाल

गया न्यूज : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महाबोधि मंदिर प्रबंध समिति को मंदिर के संरक्षण व आयोजन के लिए दी बधाई

By KALENDRA PRATAP SINGH | May 12, 2025 8:07 PM
an image

गया न्यूज :

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महाबोधि मंदिर प्रबंध समिति को मंदिर के संरक्षण व आयोजन के लिए दी बधाई

वरीय संवाददाता, बोधगया.

राज्यपाल ने कहा कि भगवान बुद्ध के उपदेश भारत की पावन धरती में गहराई से निहित हैं और बिहार में विशेष रूप से बोधगया इस आध्यात्मिक विरासत को संजोने और पोषित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. धम्म का संदेश मध्यम मार्ग, करुणा और मैत्री का आज भी हमें एक अहिंसक, सहिष्णु और समावेशी विश्व के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन देता है. जब हम यहां भिक्षुओं, तीर्थयात्रियों, विद्वानों और साधकों के साथ एकत्र होते हैं, तो बुद्ध के विश्वमैत्री के दृष्टिकोण की याद ताजा हो जाती है. एक ऐसा विश्व जो अक्सर संघर्ष और पीड़ा से विभाजित होता है, उसमें बुद्ध का संदेश और भी प्रासंगिक हो जाता है. यह हमें साद्गी, जागरूकता और हमारी साझा मानवता की गहरी पहचान की ओर लौटने का आह्वान करता है. मैं महाबोधि मंदिर प्रबंध समिति को इस पवित्र स्थल के संरक्षण और इस भव्य आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देता हूं, जिसने वैश्विक बौद्ध समुदाय को भक्ति और एकता के वातावरण में एकत्र किया है.

उन्होंने कहा कि जब हम तथागत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, तो आइए हम यह भी संकल्प लें कि उनके उपदेशों का पालन केवल विधियों में नहीं, बल्कि अपने आचरण और व्यवहार में भी करें. धम्म का प्रकाश हमें धर्ममय जीवन, आंतरिक शांति और परोपकार की ओर ले जाये. भगवान बुद्ध की कृपा आप सभी पर बनी रहे. यह जागृति की भूमि समस्त संसार में शांति और प्रज्ञा का प्रकाश फैलाती रहे और बुद्ध पूर्णिमा की यह भावना हमें एक न्यायपूर्ण, करुणामय और जागरूक समाज की स्थापना के लिए प्रेरित करे.

इस अवसर पर बीटीएमसी द्वारा प्रकाशित जर्नल प्रज्ना का लोकार्पण किया. बीटीएमसी की ओर से राज्यपाल को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मगध की आयुक्त एन सफीना, डीएम डॉ त्यागराजन, एसएसपी आनंद कुमार, बीटीएमसी के सदस्य डॉ अरविंद सिंह, भिक्षु चालिंदा, भिक्खु डॉ दीनानंद, भिक्खु डॉ मनोज सहित अन्य मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version