”माई बहन मान योजना” से हर महीने 2500 रुपये की गारंटी : मोहन

शहर के गुरुवार रोड स्थित एक कार्यालय में कांग्रेस नेता सह पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने 'माई-बहन मान योजना' के तहत सैकड़ो महिलाओं को गारंटी फॉर्म भरवाया.

By JITENDRA MISHRA | June 17, 2025 4:49 PM
an image

गया जी. शहर के गुरुवार रोड स्थित एक कार्यालय में कांग्रेस नेता सह पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने ”माई-बहन मान योजना” के तहत सैकड़ो महिलाओं को गारंटी फॉर्म भरवाया. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हर जरूरतमंद महिला के खाते में हर महीने 2500 रुपये की सम्मान राशि सीधे खाते में भेजी जायेगी. इसके तहत इस योजना की गारंटी के लिए हम वादा नहीं, बल्कि गारंटी फाॅर्म दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी अन्य कई राज्यों में यह योजना लागू की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण और बच्चों की शिक्षा में योगदान कर सकें. इस योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा. अब उन्हें छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इस मौके पर नगर निगम के मेयर गणेश पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version