लगातार बारिश से गुरुआ में नदी उफान पर, फंसे ग्रामीणों को पुलिस ने बचाया

गुरुआ प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की शाम से हो रही लगातार बारिश के कारण बेलौटी पंचायत के फुलवरिया और राजन लालगढ़ गांव के पास बहने वाली नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 16, 2025 5:27 PM
an image

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की शाम से हो रही लगातार बारिश के कारण बेलौटी पंचायत के फुलवरिया और राजन लालगढ़ गांव के पास बहने वाली नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया. पानी बढ़ने से कई ग्रामीण नदी के बीच फंस गये. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत गुरुआ थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. तत्परता दिखाते हुए पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से पानी में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर कभी भी अचानक बढ़ सकता है. ऐसे में ग्रामीण अनावश्यक रूप से नदी किनारे न जाएं और अपने बच्चों को भी वहां जाने से रोकें. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए तैयार है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और मांग की कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में चेतावनी प्रणाली और राहत संसाधनों की पूर्व व्यवस्था की जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version