गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के भुरहा में रविवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय ने कहा कि गुरुआ विधानसभा में हम पार्टी समर्थकों की संख्या सबसे अधिक है, लेकिन उनके वोटों को नजरअंदाज किया जाता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपनी ताकत पहचानने और आगामी चुनाव में अपने प्रतिनिधि को विधानसभा भेजने का आह्वान किया. राजेश पांडेय ने कहा कि विकास का रास्ता सत्ता से होकर गुजरता है, इसलिए अब समय है कि गरीब और वंचित समाज मिलकर राजनीतिक नेतृत्व स्थापित करें. राष्ट्रीय प्रवक्ता रोमित कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी पार्टी की असली ताकत होते हैं, और यदि कार्यकर्ता चाह लें तो गुरुआ से राजेश पांडेय की जीत निश्चित है. विधानसभा प्रभारी पप्पू खान ने कहा कि यदि राजेश पांडेय को टिकट मिलता है तो चुनाव में भारी जीत तय है.
संबंधित खबर
और खबरें