Gaya News : आइआइएम बोधगया के 19 छात्रों ने दिया कॉम्फेड में योगदान

कैंपस प्लेसमेंट के जरिये इनका चयन कॉम्फेड ने किया

By PANCHDEV KUMAR | April 15, 2025 10:40 PM
an image

गया. आइआइएम बोधगया के 19 छात्रों ने कॉम्फेड में योगदान दिया. कैंपस प्लेसमेंट के जरिये इनका चयन कॉम्फेड ने किया है. साथ ही चंद्रगुप्त इस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना से पांच, विकास प्रबंधन संस्थान पटना से एक, एलएन मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना से छह छात्रों का चयन किया गया है. कॉॅम्फेड की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कॉम्फेड लगभग चार हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 40 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रही है. अगले पांच वर्षों में प्रत्यक्ष रूप से 12 हजार और अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख 20 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है. दूध और इसके उत्पाद का व्यापार बढ़ाने के लिए पहली बार कॉम्फेड ने आइआइएम बोधगया से 19 प्रबंधन स्नातक का चयन कर नियुक्त किया है. कॉम्फेड का व्यापार 10 हजार करोड़ करने का लक्ष्य: डॉ विजयलक्ष्मी पशु व मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी ने बताया कि कॉम्फेड के वर्तमान के 5500 करोड़ के व्यापार को बढ़ाकर 10,000 करोड करने का लक्ष्य है. कॉम्फेड में राज्य के 14.45 लाख पशुपालक सदस्यों से प्रतिदिन 30 लाख लीटर संग्रहित किया जा रहा है. अपर मुख्य सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी ने बताया कि पिछले दिनों कॉम्फेड द्वारा टीन पैक गुलाबजामुन कनाडा एवं घी अमेरिका के बाजार में भेजा गया था. इस तरह से देश की डेयरी क्षेत्र में तीसरी सहकारी संस्था है, जो अपने उत्पादों को अंतराष्ट्रीय बाजार में बेच रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version