पुल निर्माण की घोषणा उपमुख्य मंत्री सम्राट चौधरी ने की
By Roshan Kumar | June 23, 2025 7:43 PM
पुल निर्माण की घोषणा उपमुख्य मंत्री सम्राट चौधरी ने की
प्रतिनिधि, इमामगंज.
प्रखंड के पकरी गुरिया से चुआंवार और बांकेबाजार प्रखंड के नावाडीह से फुलवरिया गांव के बीच मोरहर नदी पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण होने की घोषणा से ग्रामीण काफी खुश हैं. पुल निर्माण की घोषणा उपमुख्य मंत्री सम्राट चौधरी ने की है. इस संबंध में भाजपा नेता मनोज शर्मा ने बताया कि पकरी गुरिया से चुआंवार के बीच बनने वाले पुल की लागत 20 करोड़ 89 लाख रुपये है, जबकि नावाडीह से फुलवरिया पुल की लागत 21 करोड़ सात लाख रुपये है. पुल निर्माण होने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, विधायक दीपा कुमारी को बधाई दी है. ग्रामीणों ने बताया कि जो वादा इन नेताओं ने किया था, उसे पूरा किया है. उन्होंने बताया कि पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं. इसका परिणाम है कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पुल निर्माण की घोषणा की है. इधर, दोनों पुलों के निर्माण से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा. इससे खास कर कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा के साथ यातायात सुगम होगा. ग्रामीण देवकुमार प्रसाद, श्रीकांत प्रसाद, विजय सिंह, पिंटू कुमार दांगी, विजय गुप्ता, मदन चौधरी आदि ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, विधायक दीपा कुमारी को इस कार्य के लिए ने धन्यवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .