शहर में अब तक नहीं मिला है मरीज, मगध मेडिकल में एक मरीज भर्ती
पिछले वर्ष सबसे अधिक शहर से आये थे डेंगू के मरीज
एलाइजा टेस्ट के बाद डेंगू पॉजिटिव माने जाते हैं पीड़ित
वरीय संवाददाता, गया जी.
एलाइजा जांच के बाद ही रोग होता है कंफर्म
मरीज के डेंगू संक्रमण का लक्षण मिलने के बाद उसकी जांच कीट से तुरंत की जाती है. पॉजिटिव आने के बाद मरीज का एलाइजा टेस्ट भी किया जाता है. एलाइजा जांच में पॉजिटिव आने के बाद ही डेंगू कंफर्म माना जाता है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में एलाइजा जांच सदर हॉस्पिटल व मगध मेडिकल में ही होती है. प्राइवेट में इस जांच की सुविधा किसी के पास नहीं है.डेंगू के मुख्य लक्षण
– तेज बुखार
– आंखों के पीछे दर्द
– नाक, मसूढ़ों से उल्टी के साथ खून बहना
क्या कहते हैं अधिकारी
एलाइजा टेस्ट के बाद ही डेंगू कंफर्म माना जाता है. यहां डेंगू के इलाज की सुविधा बेहतर है. मेडिकल कॉलेज में इसके लिए अलग वार्ड बनाया गया है. शहर में हर वर्ष अगस्त माह में ही मरीज सामने आते हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.डॉ एमइ हक, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है