Gaya News: ड्यूटी पर जा रहे स्वास्थ्य कर्मचारी की रेलवे स्टेशन पर हादसे में मौत, परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल

Gaya News: स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अरविंद कुमार गौतम रोज गया रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर ड्यूटी जाते थे. आज एक हादसे में उनकी मौत हो गई.

By Paritosh Shahi | January 3, 2025 8:12 PM
an image

Gaya News: गया-किऊल रेलखंड के पैमार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर ट्रेन हादसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई. मृतक कर्मचारी की पहचान गया जिले के नीमचक बथानी प्रखंड अंतर्गत बथानी गांव के रहने वाले 56 वर्षीय अरविंद कुमार गौतम (पिता स्वर्गीय बृजनंदन प्रसाद) के रूप में हुई है. मृतक नवादा जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ में प्राथमिक प्रसार प्रशिक्षक पद पर कार्यरत थे.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अरविंद कुमार गौतम वर्तमान में बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत एयरपोर्ट समीप खराटी में मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक मृतक गया रेलवे स्टेशन से रोज ट्रेन पकड़ कर नवादा हिसुआ ड्यूटी पर जाते थे. आज भी वह कंधे पर बैग लेकर गया रेलवे स्टेशन से गया किऊल मेमो पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 63356) सुबह 7:20  बजे ट्रेन पकड़ कर ड्यूटी पर जा रहे थे तभी पैमार रेलवे स्टेशन पर हादसा हो गई. इधर घटना की जानकारी पाते ही मृतक परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे. सभी का रो रो कर बुरा हाल था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बेटी को हुई थी टीचर में नौकरी

घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. अरविंद कुमार गौतम के सभी सगे संबंधी घटना स्थल पर पहुंच घटना से स्तब्ध दिखे. पत्नी गीता देवी, बेटी पल्लवी जोशी, बेटा बिप्लब कुमार एवं पीयूष कुमार का रो-रो कर बुरा हाल था. बेटी को पिछले साल टीचर की नौकरी लगी थी. हेड कांस्टेबल अमरदीप प्रसाद चौरसिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा को भेज दी गई है, सभी लिखित औपचारिक काम पूरी की गई.

इसे भी पढ़ें: गया-कोयंबटूर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें ट्रेन नंबर, रूट और टाइमिंग

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version