राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन को जागरूक किया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों ने रैली निकाली गयी.

By JITENDRA MISHRA | May 16, 2025 7:30 PM
an image

गया. डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन को जागरूक किया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों ने रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से डेंगू के प्रसार के कारणों की जानकारी दी गयी. रैली का आयोजन प्रभावती अस्पताल व जयप्रकाश नारायण अस्पताल में किया गया. रैली के दौरान वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग से अजय कुमार, श्वेता के साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे. जागरूकता रैली के दौरान लोगों को बताया गया कि डेंगू व चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होती है. यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर साफ पानी में पनपता है. डेंगू के लक्षणों के बारे में जानकारी दी गयी कि तेज बुखार, बदन, सर एवं जोड़ों में दर्द तथा आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक, मसूढ़ों से उल्टी के साथ खून बहना तथा पैखाने का रंग काला होना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version