इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के विश्रामपुर मोड़ पर कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के सौजन्य से बाइक चालकों के बीच निःशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी अमित कुमार थे. कार्यक्रम के दौरान डीएसपी अमित कुमार ने बिना हेलमेट चल रहे बाइक चालकों को गुलाब का फूल व हेलमेट देकर यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अक्सर लोग अनमोल जीवन असमय ही गंवा देते हैं. सिर्फ नियमों का पालन करना ही नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा और परिवार की जिम्मेदारियों को भी ध्यान में रखना जरूरी है. डीएसपी ने अपील की कि सभी लोग खुद भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य हो सके. उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में अधिकतर मौतें बिना हेलमेट वालों की ही होती हैं. इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार ने भी चालकों से हमेशा हेलमेट पहनने की अपील की. कार्यक्रम में इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, कोठी थानाध्यक्ष संजीत कुमार, सोसायटी के सहायक सचिव हसी बुल्लाह अंसारी, राजेश कुमार सिन्हा, संजय सिंह, दीपक पाठक, निरंजन, अमित, उपेंद्र प्रजापति, पिंटू कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें