बोधगया. शुक्रवार की सुबह बारिश के साथ चली तेज हवा के कारण दोमुहान के पास सड़क पर लगी होर्डिंग अचानक बीच सड़क पर गिर गयी. उस वक्त गाड़ियों की आवाजाही भी जारी थी व बाइक सवार भी इस सड़क से गुजर रहे थे. दोमुहान से बोधगया की सड़क पर होर्डिंग गिरने के बाद आसपास के दुकानदारों व बारिश से बचने के लिए छुपे राहगीरों में दहशत फैल गयी. संयोग ठीक रहा कि होर्डिंग गिरने के दौरान पास में कोई गाड़ी नहीं थी, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. इस संबंध में लोगों ने कहा कि नगर पर्षद को इसकी जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए कि बोधगया में सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग व पेड़ों की टहनियों की छंटाई करा लें ताकि बोधगया के पर्यटन सीजन में यहां आने वाले विभिन्न देशों के श्रद्धालुओं के साथ कोई दुर्घटना न घटे.
संबंधित खबर
और खबरें