इमामगंज नगर पंचायत में होल्डिंग टैक्स वसूली अभियान शुरू

नगर पंचायत इमामगंज में होल्डिंग टैक्स वसूली की औपचारिक शुरुआत कर दी गयी है.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 29, 2025 8:19 PM
an image

इमामगंज. नगर पंचायत इमामगंज में होल्डिंग टैक्स वसूली की औपचारिक शुरुआत कर दी गयी है. इस अभियान की शुरुआत कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय ने मुख्य पार्षद सोनम कुमारी को पहली होल्डिंग टैक्स रसीद सौंपकर की. उप मुख्य पार्षद खुशबू देवी ने वार्ड संख्या नौ की पार्षद खुशबू कुमारी को रसीद देकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया. इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. नगर प्रशासन ने इसे राजस्व संग्रहण में पारदर्शिता और मजबूती लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. साथ ही, सभी नागरिकों से समय पर होल्डिंग टैक्स भुगतान की अपील करते हुए कहा गया कि इससे शहर के विकास कार्यों को गति मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version