गया जी. टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से बंद हावड़ा-देहरादून ट्रेन का पुनः ठहराव शुरू करने की स्वीकृति रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिली है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रेल मंत्री से मिलकर समस्या से अवगत कराया और उनके लगातार प्रयास से ट्रायल के रूप में ट्रेन का ठहराव पुनः शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में मंडल प्रबंधक धनबाद को भी औचारिक रूप से सूचित कर दिया गया है और जल्द ही अन्य प्रक्रियाओं को खत्म कर ट्रेन का ठहराव शुरू किया जायेगा. गया-धनबाद ग्रैंड कार्ड रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष नंदलाल मांझी ने बताया कि हम लोग कई वर्षों से टनकुप्पा स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग करते आये हैं. लेकिन, किसी न किसी कारणवश शुरू नहीं हो पा रहा था. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के सकारात्मक प्रयास से यह संभव हो पाया है और यह ट्रेन ट्रायल के रूप में चलाया जायेगा. ट्रेन ठहराव की स्वीकृति मिलने से लोगों में हर्ष का माहौल है इस मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नंदलाल मांझी, संयोजक विजय यादव, विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, दिलीप सिंह, कपिल यादव, राजकुमार साव, रामजन्म सिंह, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इस्लाम, गोरेलाल यादव, गोल्डन यादव सहित समिति के सभी लोगों ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के प्रति आभार जताया.
संबंधित खबर
और खबरें