डुमरिया. मैगरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत नौ से 14 वर्ष की 100 छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन का पहला डोज निःशुल्क दिया गया. यह टीका गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है और इसे पूर्णतः सुरक्षित व प्रभावी माना जाता है. वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन पीएचसी प्रभारी डॉ संजय कुमार, डॉ. अभिमन्यु कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार और विद्यालय की वार्डन अनुराधा सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बीसीएम सन्नी कुमार, यूनिसेफ मॉनिटर श्रवण कुमार, एएनएम, आशा फैसिलेटर एवं विद्यालय की शिक्षिकाएं भी मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें