कांवरियों के आगमन को लेकर महाबोधि मंदिर की बढ़ी सुरक्षा

कांवर यात्रा के दौरान 11 जुलाई से बोधगया पहुंचने लगेंगे कांवरिये

By KALENDRA PRATAP SINGH | July 7, 2025 9:14 PM
an image

कांवर यात्रा के दौरान 11 जुलाई से बोधगया पहुंचने लगेंगे कांवरिये

सुरक्षा एजेंसियों ने मंदिर की सुरक्षा को लेकर किया सचेत

वरीय संवाददाता, बोधगया.

महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सतर्कता बढ़ा दी गयी है. आगामी 11 जुलाई से बाबाधाम जाने वाले कांवरियों की आवाजाही बढ़ जायेगी व बाबाधाम जाने व वापसी में भी कांवरियों का महाबोधि मंदिर में पूजा-दर्शन के लिए आना होता है. मुख्य रूप से औरंगाबाद, सासाराम व झारखंड के सीमावर्ती जिलों यथा पलामू, गढ़वा, चतरा व अन्य जगहों के कांवरिया बोधगया पहुंचते हैं. यहां महाबोधि मंदिर में पूजा-दर्शन करते हैं. उनकी संख्या भी ठीक-ठाक होती है. यह भी कि धार्मिक यात्रा पर आये कांवरियों के साथ चेकिंग प्वाइंट पर थोड़ी नरमी भी बरती जाती है. लेकिन, सुरक्षा एजेंसियों ने सचेत किया है कि महाबोधि मंदिर को नुकसान पहुंचाने व बोधगया की शांति को भंग करने के उद्देश्य से कांवरियों के वेश में कोई भी प्रवेश कर सकता है. इसके लिए चौकसी व सतर्कता बढ़ने की जरूरत है. महाबोधि मंदिर परिसर के बाहर भी ज्यादा संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने से परहेज करने को कहा गया है. इसको लेकर मंदिर की सुरक्षा की आंतरिक रूप से समीक्षा की जा रही है व कांवरियों की आवाजाही शुरू होते ही मंदिर की इंट्री प्वाइंट पर जांच की प्रक्रिया को और सख्त करने व उनके साथ रहे थैलों की लगेज स्कैनरों को मुकम्मल जांच के निर्देश दिये गये हैं. हालांकि, इस संबंध में मंदिर के सुरक्षा इंचार्ज का कहना है कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा हर वक्त चौकस होती है, फिर भी कांवरियों की भीड़ को देखते हुए चौकसी को और बढ़ा दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि कांवरियों के साथ ही अब श्रीलंका के भी श्रद्धालु बोधगया पहुंचेंगे व ऐसे में जांच-पड़ताल बढ़ाना लाजिमी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version