”इंडिया” विधानसभा चुनाव में जन घोषणापत्र जारी करेगा : करुणा सागर

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह इंडिया गठबंधन चुनावी घोषणापत्र तैयारी समिति के सदस्य करुणा सागर ने कई बातें कहीं.

By NIRAJ KUMAR | May 9, 2025 8:41 PM
an image

गया. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह इंडिया गठबंधन चुनावी घोषणापत्र तैयारी समिति के सदस्य करुणा सागर ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग संपूर्ण बिहार के जिला मुख्यालयों में भ्रमण कर किसान, मजदूर, छात्र नौजवान, महिलाएं, बच्चे सहित सभी तबके व आमजनों से मिलकर उनकी आकांक्षाओं व समस्याओं से रूबरू हो कर सभी बिंदुओं को कांग्रेस पार्टी चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेंगे. उन्होंने कहा कि जिले के प्रखंडों में भ्रमण कर काम शुरू कर दिया है. लोगों की समस्याओं व आकांक्षाओं को संकलित कर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपी जायेगी. इससे पहले पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मेनोफेस्टो कमेटी के प्रभारी, पूर्व डीजीपी करुणा सागर व राजेश शेरसीया ने भी भाग लिया. बैठक में प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिलाध्यक्ष राम उदय प्रसाद, विद्या शर्मा, युगल किशोर सिंह, शांति देवी, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ पिंकी कुमारी, सेवा दल के जिला अध्यक्ष रिंकू सिंह व अन्य उपस्थित थे. करुणा सागर को मध्य-दक्षिण बिहार के चहुंमुखी विकास, जन समस्याओं का विस्तृत विवरण पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने सौंपा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version