यात्रियों के लिए खुशखबरी
गया रेलवे स्टेशन से अब हर 90 से 120 मिनट पर एक प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन खुलेगी. यह सुविधा आने वाले दिनों तक 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. रेलवे के इस निर्णय से तीर्थ यात्रियों में खुशी की लहर है.
कहां- कहां रुकेगी ट्रेन
गया रेलवे स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक यह सुविधा रहेगी. इन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव भी बेहद कम स्थान होगा. प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल एक्सप्रेस गया से खुलने के बाद औरंगाबाद, डेहरी, सासाराम, भभुआ, चंदौली दीनदयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, विंध्याचल, मांडा, मेजा, नैनी, प्रयागराज आदि स्टेशनों पर रुकते हुए मंजिल तक पहुंचेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद अलर्ट
शनिवार को रात 9 से 10 बजे के बीच नई दिल्ली स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण भगदड़ हुई थी. इस घटना में 18 लोगों की जान चली गई थी. इसमें 9 बिहार के रहने वाले थे. इस घटना के बाद से गया स्टेशन पर पूरी चौकस देखी जा रही है. बता दें कि काफी संख्या में प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले तीर्थयात्री गया जंक्शन पर हैं. कोई हताहत नहीं हो इस वजह से रेलवे पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.
इसे भी पढ़ें: पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग, महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी भीड़