प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान कार्यालय सभा भवन में शारदीय खरीफ महाअभियान 2025 के तहत प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम शनिवार को किया गया.
By MANOJ MISHRA | May 31, 2025 5:54 PM
डुमरिया.
प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान कार्यालय सभा भवन में शारदीय खरीफ महाअभियान 2025 के तहत प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम शनिवार को किया गया. प्रखंड उप प्रमुख सुनैना कुमारी, पूर्व प्रमुख रामचंद्र सिंह, बीडीओ राजू कुमार, जिला कृषि परामर्शी सुदामा सिह, कृषि विज्ञान केंद्र आमस के वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार तिवारी, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी डुमरिया शशांक कुशवाहा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नितेश कुमार व प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा किसानों को खरीफ फसल से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी एवं बीज वितरण एवं उसकी कीमत के बारे में भी बताया गया. इस मौके पर प्रखंड आत्मा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, पूर्व प्रखंड आत्मा अध्यक्ष मदन प्रसाद, किसान सलाहकार श्यामनंदन प्रसाद, एटीएम, बीटीएम सहित काफी संख्या में प्रखंड के प्रगतिशील किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .