साइबर अपराध व सुरक्षा के महत्व पर दी जानकारी

आइआइएम बोधगया में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में विद्यार्थियों को दिये गये टिप्स

By KALENDRA PRATAP SINGH | July 7, 2025 7:22 PM
an image

आइआइएम बोधगया में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में विद्यार्थियों को दिये गये टिप्स

आइआइएम बोधगया ने 542 छात्रों को अपने 2025-27 पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी कार्यक्रमों में किया शामिल

प्रतिष्ठित अतिथियों ने विद्यार्थियों के नये समूह को प्रेरित करने के लिए साझा किये अपने विचार

वरीय संवाददाता, बोधगया.

आइआइएम बोधगया ने अपने ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत की, जिसमें 354 छात्रों को शामिल किया गया. इनमें 51 छात्र आइपीएम (इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट) स्ट्रीम के माध्यम से अपने प्रमुख एमबीए के 11वें बैच में शामिल हुए. साथ ही 18 छात्र पीएचडी प्रोग्राम के छठे बैच में शामिल हुए. एमबीए-डीबीएम (डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट) और एमबीए-एचएचएम (हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट) प्रोग्राम के तीसरे बैच के लिए ओरिएंटेशन छह जुलाई को शुरू हुआ, जिसमें प्रत्येक में 94 छात्र शामिल हुए. आइआइएम बोधगया की निदेशक प्रो विनिता एस सहाय ने दोनों दिन नये बैच का स्वागत किया और संस्थान की जागरूकता को बढ़ावा देने तथा सामाजिक रूप से जिम्मेदार व्यावसायिक नेतृत्वकर्ताओं को विकसित करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया. आइआइएम बोधगया के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष एल रामकुमार व बीओजी सदस्य संदीप घोष ने उद्घाटन सत्र में छात्रों को संबोधित किया. इस अवसर पर आरबीआइ इनोवेशन हब में ऑडिट कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय महापात्रा, एओएन इंडिया में पार्टनर और कंट्री हेड-टैलेंट एंड रिवार्ड्स कंसल्टिंग रूपांक चौधरी, बीसीजी में पार्टनर आशीष कुलकर्णी व एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआइ) के सीइओ श्री वेंकट चलसानी ने विभिन्न क्षेत्रों में बदलते रुझानों और उभरते अवसरों के बारे में विस्तार से बात की. इन-स्पेस (भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र) के निदेशक प्रफुल्ल कुमार जैन, गया के डीएम शशांक शुभंकर व गया के एसएसपी आनंद कुमार सहित सार्वजनिक सेवा के नेतृत्वकर्ताओं ने छात्रों से इस बात पर विचार करने का आग्रह किया कि किस प्रकार व्यवसाय और शासन व्यापक सामाजिक भलाई के लिए तालमेल बैठा सकते हैं. मध्य प्रदेश के विशेष डीजीपी डॉ वरुण कपूर ने साइबर अपराध व साइबर सुरक्षा के महत्व पर जानकारी साझा की. ऑस्ट्रेलिया के एडिथ कोवान विश्वविद्यालय के एसोसिएट डीन डॉ सुकु सुकुनेसन, इ एंड वाइ में सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र के आर्थिक विकास सलाहकार पार्टनर जयंत प्रकाश और आइआइएम कलकत्ता के प्रोफेसर विद्यानंद झा ने भी छात्रों से बातचीत की. मौके पर स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन और जैव चिकित्सा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ज्ञान के आदान-प्रदान, करियर के अवसरों और अनुसंधान-संचालित नवाचार को सुविधाजनक बनाने के लिए आइआइएम बोधगया व एजीडी बायोमेडिकल्स के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये.

कार्यक्रम में रहे शामिल

समापन के दिन के मुख्य वक्ता एनइटीएफ (नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फोरम) और एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ अक्क्रेडिटशन) के अध्यक्ष डॉ अनिल सहस्रबुद्धे, प्रबंध निदेशक और पार्टनर, बीसीजी, हितेश टाक, पार्टनर, केपीएमजी, उदित सेठी, हेड एचआर,अगप्पे डायग्नोस्टिक्स, विनीता पी मैथ्यू, ग्लोबल हेड ऑफ अलायंस, टाइगर एनालिटिक्स, बद्रीश प्रकाश, एसोसिएट पार्टनर, मकिंसी, देबोप्रियो भट्टाचार्य, सीईओ, एजीडी बायोमेडिकल्स, डॉ राजेश एम पटेल व कमिश्नर, मगध डिवीजन डॉ सफीना एएन हुए. कार्यक्रम में एमबीए के अध्यक्ष प्रोफेसर आशीष शर्मा, एमबीए एचएचएम के अध्यक्ष स्वप्नराग स्वैन और एमबीए डीबीएम के अध्यक्ष प्रोफेसर मोल्ला रामिजुर रहमान ने कार्यक्रमों की जानकारी दी. एडमिशंस के अध्यक्ष प्रोफेसर सीवी सुनील कुमार ने बैच प्रोफाइल प्रस्तुत की, जिसमें आने वाली कक्षा की विविधता और क्षमता पर प्रकाश डाला गया.

इंजीनियरिंग व नॉन-इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से शामिल छात्र-छात्राएं

नए एमबीए बैच में 78 छात्राएं और 225 छात्र शामिल हैं. इनमें से 123 छात्रों के पास पहले से कार्य अनुभव है, जिनकी औसत अवधि 23 महीने है. बैच में उल्लेखनीय शैक्षणिक विविधता है, जिसमें 50.83 प्रतिशत इंजीनियर और 49.17 प्रतिशत नॉन-इंजीनियर हैं. एमबीए-डीबीएम बैच में 94 छात्र हैं, जिनमें 14 छात्राएं शामिल हैं. इनमें से 36.17 प्रतिशत नॉन-इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से हैं. एमबीए-एचएचएम बैच में भी 94 छात्र हैं, जिनमें 14 छात्राएं शामिल हैं. इनमें से 87.23 प्रतिशत नॉन-इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से हैं. 18 नये स्कॉलरों का पीएचडी बैच, जिसमें आठ छात्राएं शामिल हैं. ये सभी इंजीनियरिंग, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और लिबरल आर्ट्स में विविध शैक्षणिक पृष्ठभूमि लेकर आये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version