इनरव्हील क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बांटे बैग

लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है उद्देश्य

By Roshan Kumar | August 3, 2025 6:04 PM
an image

लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है उद्देश्य

मुख्य संवाददाता, गया जी.

इनरव्हील क्लब गया, जिला 325 द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरूकता के उद्देश्य से टोट बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैंड के पास किया गया. इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा उन्हें पर्यावरण के अनुकूल विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करना था. क्लब की सदस्यों ने आमजन से संवाद कर उन्हें कपड़े के थैले वितरित किया और रोजमर्रा की जिंदगी में प्लास्टिक की थैलियों की जगह इन बैग्स के प्रयोग हेतु जागरूक किया. क्लब अध्यक्ष दुर्वा सहाय ने बताया कि यह कार्यक्रम इनरव्हील के वार्षिक थीम के तहत आयोजित किया गया. इस परियोजना में तृप्ति गुप्ता, उषा राज, राज दिल्लैन, किरण प्रकाश, समीक्षा गौतम, लीना गुप्ता, स्वर्णा डॉली सिंह मौजूद थी. उक्त् क्लब संपादिका शीतल गुप्ता ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version