Gaya News : हेल्थकेयर मैनेजमेंट शिक्षा को मजबूत करने के लिए आयोजित होंगे इंटर्नशिप

Gaya News : बोधगया स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान ने हेल्थकेयर मैनेजमेंट के क्षेत्र में शिक्षा को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए फोर्टिस हेल्थकेयर के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किया है.

By PRANJAL PANDEY | July 9, 2025 11:04 PM
an image

बोधगया. बोधगया स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान ने हेल्थकेयर मैनेजमेंट के क्षेत्र में शिक्षा को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए फोर्टिस हेल्थकेयर के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किया है. इस साझेदारी के तहत फोर्टिस हेल्थकेयर, आइआइएम बोधगया के एमबीए (एचएचएम) कार्यक्रम में अस्पताल व्यवसाय प्रबंधन से जुड़े पाठ्यक्रमों को सशक्त बनाने में सहयोग करेगा. इसके साथ ही फोर्टिस, भारत और विदेश में स्थित अपने अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में छात्रों को समर इंटर्नशिप और प्लेसमेंट का अवसर भी प्रदान करेगा. इस अवसर पर आइआइएम बोधगया की निदेशक डॉ विनीता सहाय और फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक एवं सीइओ डॉ आशुतोष रघुवंशी ने फोर्टिस के सीएचआरओ रंजन पांडे की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किये. कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ स्वप्नराग स्वैन ने बताया कि यह एमओयू सिर्फ शिक्षण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसके त्रिआयामी दायरे में प्रशिक्षण कार्यक्रम, हेल्थकेयर मैनेजमेंट सम्मेलन, राउंड टेबल चर्चा, सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन भी शामिल है. इसका उद्देश्य अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर ज्ञान-साझाकरण और नवाचार को बढ़ावा देना है. उल्लेखनीय है कि आइआइएम बोधगया ने 2023 में हेल्थकेयर और अस्पताल प्रबंधन में दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए (एचएचएम) कार्यक्रम शुरू किया था, जिसका मकसद स्वास्थ्य सेवा उद्योग की बारीक समझ देने के साथ-साथ कॉर्पोरेट अस्पताल, सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य बीमा, फार्मास्यूटिकल्स, चिकित्सा उपकरण, डिजिटल हेल्थ और कंसल्टिंग जैसे क्षेत्रों के लिए दक्ष प्रबंधन पेशेवर तैयार करना है. यह सहयोग न केवल छात्रों के लिए व्यावहारिक अनुभव और व्यापक दृष्टिकोण उपलब्ध कराएगा, बल्कि क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन शिक्षा को नयी दिशा भी देगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version