बोधगया. बोधगया में गुरुवार को दो नर्सिंग होम की जांच बोधगया के सीओ महेश कुमार व सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने बकरौर गांव स्थित सुजाता हॉस्पिटल नामक नर्सिंग होम व बोधगया बाजार स्थित बुद्धा नर्सिंग होम की जांच की. सुजाता हाॅस्पिटल में जांच-पड़ताल के बाद चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश व सरकार के निर्देश पर नर्सिंग होम की जांच की जा रही है. इसमें विभिन्न बिंदुओं पर दिये गये फॉर्मेट के आधार पर जांच-पड़ताल कर प्रतिवेदन सौंपा जायेगा. इसके तहत नर्सिंग होक का रजिस्ट्रेशन, उपचार करने वाले चिकित्सक, अस्पताल में उपलब्ध बेड सहित अन्य बिंदुओं की जांच की गयी है. पदाधिकारियों ने इसके बाद बुद्धा नर्सिंग होम की भी जांच की है. वैसे, सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ बिंदुओं पर नियम के विरुद्ध गड़बड़ी की संभावना बन रही है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बकरौर स्थित सुजाता हॉस्पिटल में प्रसव के लिए आयी एक महिला की मौत हो गयी थी व उसके बाद नर्सिंग होम की जांच-पड़ताल की गति को बढ़ाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें