गया न्यूज : इसरो तकनीक से गया को भी मिलेगा लाभ
संवाददाता, गया.
गया को मिलेगा शैक्षणिक लाभ
गया जिला लंबे समय से शैक्षणिक और धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व रखता है. अब इस नयी योजना के तहत यहां के छात्र भी आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक शिक्षा से सीधे जुड़ सकेंगे. इससे रोजगार के नये अवसर भी सामने आयेंगे और जिले की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी. इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के कई प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य क्षितिज मोहन सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह, युवा भाजपा नेता मुन्ना, अनिल सिंह, प्रशांत चंद्रवंशी, चंदन भदानी, मनीष सिंह, उज्ज्वल सिंह, संतोष सिंह नीमा, जेडीयू नेता दिवाकर कुमार, श्रीकांत कुशवाहा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है