गया जी. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस 2025 के मौके पर महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से कस्तूरबा बालिका विद्यालय टनकुप्पा में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. माहवारी के दौरान आने वाली समस्याओं को बताने के साथ बालिकाओं की ओर से पूछे गये सवालों का समाधान भी किया गया. साथ ही खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गयी. अभिरुचि सामाजिक कार्यकर्ता, वन स्टॉप सेंटर की ओर से बालिकाओं को बताया गया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है. इस दौरान विशेष साफ-सफाई रखनी चाहिए. ज्यादा समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. जिला मिशन समन्वयक सुशांत आनंद ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 181 पर फोन करके या अन्य योजनाएं की जानकारी ले सकते हैं. बालिकाओं के लिए सरकार की ओर से कई तरह की लाभकारी योजना चलायी जा रही है. इसका लाभ हर किसी को उठाना चाहिए. मौके पर कस्तूरबा बालिका विद्यालय टनकुप्पा की वार्डन एवम शिक्षिका उपस्थित रही. जिला हब से रोहित कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें