चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण: मांझी

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर से चुनाव आयोग पर की गयी टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जी ने सख्त आपत्ति जतायी है.

By JITENDRA MISHRA | March 18, 2025 5:22 PM
an image

गया. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर से चुनाव आयोग पर की गयी टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जी ने सख्त आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव आयोग को कैंसर बता रहे हैं जो बेहद शर्मनाक है. तेजस्वी यादव का ये बयान बताता है कि उनका भारतीय संविधान व्यवस्था पर कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया के लिए जाना जाता है. लेकिन, तेजस्वी यादव जिस प्रकार चुनाव आयोग को कैंसर बता रहे हैं वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. श्री मांझी ने कहा कि जिस चुनाव आयोग की ओर से आयोजित मतदान की प्रक्रिया से तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोग विधायक, सांसद बने हैं, उसी चुनाव आयोग को अब तेजस्वी यादव कैंसर बता रहे हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष को ये बताना चाहिए कि अगर उनकी नजर में चुनाव आयोग कैंसर है तो तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोगों को “कैंसर प्रोडक्ट” क्यों नहीं माना जाये? .

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version