Bihar News: बिहार में छुट्टी पर घर लौटे ITBP जवान की बेरहमी से हत्या, पुरानी रंजिश में ली गई जान

Bihar News: गया जिले में छुट्टी पर घर आए ITBP जवान की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव की है. पुरानी रंजिश को लेकर दर्जनों लोगों ने जवान को घेरकर हमला किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

By Anshuman Parashar | July 25, 2025 3:24 PM
an image

Bihar News: बिहार के गया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ITBP जवान की गांव में ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जवान कुछ दिन की छुट्टी लेकर अपने परिवार से मिलने आया था. लेकिन गांव की पुरानी रंजिश ने उसकी जिंदगी छीन ली.

मृतक जवान की पहचान गया जिले के रहने वाले युवक के रूप में हुई है, जो हाल ही में देहरादून से छत्तीसगढ़ स्थानांतरित हुआ था. परिवार से मिलने वह अपने गांव लौटा था. लेकिन कुछ स्थानीय लोगों से उसका पहले से विवाद चल रहा था, जिसका खौफनाक अंजाम उसे अपनी जान देकर चुकाना पड़ा.

डेढ़ दर्जन से अधिक हमलावरों ने किया हमला, चार गिरफ्तार

घटना को अंजाम करीब 15 से 18 हमलावरों ने मिलकर दिया. जवान जैसे ही गांव पहुंचा, उस पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया. हमलावरों ने उसे लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटा. स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल जवान को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी.

पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी के अनुसार, चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

परिवार में कोहराम, गांव में गुस्सा

जवान की मौत के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. मृतक के परिजन बेसुध हैं. मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता न्याय की गुहार लगा रहे हैं. ग्रामीणों में भी गहरा आक्रोश है और वे सभी आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं.

सुरक्षा बलों की सुरक्षा पर फिर खड़े हुए सवाल

देश की सीमाओं पर तैनात जवानों की सुरक्षा जब खुद उनके घरों में खतरे में हो, तो यह समाज और प्रशासन के लिए एक गंभीर संकेत है. जवान जो दिन-रात देश की सेवा में लगा रहा, उसकी खुद की जान गांव की आपसी रंजिश की भेंट चढ़ गई.

पुलिस की अपील शांति बनाए रखें

गया पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा.

Also Read: बिहार में जमीन के नाम पर राजस्व कर्मी मांग रहे थे रिश्वत, निगरानी विभाग ने रंगेहाथ धर दबोचा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version