Jamshedpur Crime News:नामकुम के पास ट्रक-कार में टक्कर होने पर टेल्को के युवक की मौत,चार जख्मी

टेल्को थानांतर्गत खड़गाझार निवासी प्रिंस सिंह (27) के कार की ट्रक से सीधी टक्कर होने से मौत हो गयी. वहीं कार में सवार प्रिंस के परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना शनिवार के तड़के करीब तीन बजे बुंडू और नामकुम के बीच की है.

By Nikhil Sinha | December 7, 2024 9:23 PM
an image

दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार से बिहार के गया जा रहा था परिवार

Jamshedpur Crime News: टेल्को थानांतर्गत खड़गाझार निवासी प्रिंस सिंह (27) के Car की ट्रक से सीधी टक्कर होने से मौत हो गयी. वहीं कार में सवार प्रिंस के परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से Injurd हो गये. घायल होने वालों में किरण देवी, शांति देवी, उमेश सिंह और नीतिश कुमार शामिल है. नीतिश को आंख में गंभीर चोट लगी है. घटना शनिवार के तड़के करीब तीन बजे बुंडू और नामकुम के बीच की है. प्रिंस के शव का PostMartam करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. प्रिंस के पार्थिव शरीर को परिजन अंतिम संस्कार के लिए Bihar के गया लेकर चले गये. प्रिंस टाटा स्टील के किसी कंपनी में काम करता था. इसके अलावे वह सनातन उत्सव समिति का काफी सक्रिय सदस्य था. समाजसेवा में उसकी काफी रुचि रहती थी. प्रिंस के चाचा विनोद सिंह झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता है.

दादी की अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था प्रिंस : परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को सूचना मिली कि प्रिंस की दादी का गांव गया में निधन हो गया है. निधन की खबर सुनने के बाद प्रिंस और परिवार के लोग शुक्रवार की रात को एक चालक को किराये पर लिया और अपने गांव गया जाने के लिए निकले. रात करीब तीन बजे एक ट्रक को ओवर टेक करने के दौरान आगे खड़े ट्रक पर लदे लंबे लोहे के पाइप से जोरदार टक्कर हो गयी. कार की स्पीड काफी ज्यादा होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गये. Police एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और प्रिंस के शव को गाड़ी से बाहर निकाला. साथ ही कार में फंसे अन्य लोगों को भी गाड़ी से निकाल कर इलाज के लिए रिम्स भिजवाया. जहां उपचार के बाद सभी को Tata Moters Hospital रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि जख्मी सभी लोग की स्थिति ठीक है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version