गुरुआ. शुक्रवार को गुरुआ प्रखंड की सिमारू पंचायत के अमरपुर गांव में जन सुराज संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका नेतृत्व जन सुराज के जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह कुशवाहा ने किया. इस कार्यक्रम में अमरपुर और आसपास के गांवों से 500 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए. रंजीत सिंह कुशवाहा ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता विकास के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी वोट करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि जन सुराज का उद्देश्य केवल चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है. कार्यक्रम में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के विचार और योजनाएं भी ग्रामीणों के सामने रखी गयीं. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुलकर बताईं, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी की समस्याएं प्रमुख रहीं.
संबंधित खबर
और खबरें