जदयू की बूथ सदस्यों की बैठक, 225 सीटें जीतने का संकल्प

वजीरगंज व तरवां बाजार के निजी होटल में जदयू प्रखंड इकाई की पंचायतवार और वार्डवार बूथ सदस्यों की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता मो आरिफ हुसैन और संचालन प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने की.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 2, 2025 8:33 PM
feature

वजीरगंज. वजीरगंज व तरवां बाजार के निजी होटल में जदयू प्रखंड इकाई की पंचायतवार और वार्डवार बूथ सदस्यों की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता मो आरिफ हुसैन और संचालन प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने की. बैठक में प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने के लक्ष्य को साकार करने के लिए पूरी सक्रियता और समर्पण के साथ काम करने का आह्वान किया. उन्होंने नीतीश कुमार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को बुकलेट के माध्यम से घर-घर पहुंचाने पर जोर दिया. साथ ही विपक्ष पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए, जनता को सच्ची जानकारी देने की अपील की. कार्यक्रम में अरविंद सिंह, जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, धनंजय शर्मा, विनोद कुमार, अजीत शर्मा, सुरेश राव, डुल सिंह, अक्षय सिंह, रामराज मांझी, अरविंद लोहनी, बच्चू कुशवाहा, पंचायत अध्यक्ष सतीश कुमार, देवराज चौधरी, क्रांतिवीर, महिला अध्यक्ष यशोदा देवी, डॉ निरंजन, अक्षय शर्मा, जितेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों बूथ अध्यक्ष व बूथ कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version