Gaya News : सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों पर जदयू की होगी दमदार उपस्थिति

Gaya News : बोधगया में आयोजित जदयू की दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन बुधवार को मीडिया सेल, मेल, आइटी सेल व पार्टी प्रवक्ताओं के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करने के लिए लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये.

By PRANJAL PANDEY | May 7, 2025 11:13 PM
feature

गया. बोधगया में आयोजित जदयू की दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन बुधवार को मीडिया सेल, मेल, आइटी सेल व पार्टी प्रवक्ताओं के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करने के लिए लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये. कार्यशाला के इस सत्र में तय किया गया कि संगठन की बात जन-जन तक पहुंचाने के लिए तीनों इकाइयां मिलकर मजबूती से काम करेंगी. साथ ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल और डिजिटल मीडिया में पार्टी की सशक्त मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई. इस कार्यक्रम के संचालक डॉ अमरदीप रहे व धन्यवाद ज्ञापन पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय स्थापना चंदन कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव सह आइटी सेल संयोजक मनीष कुमार, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सह प्रवक्ता डॉ भारती मेहता, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, अभिषेक झा, हेमराज राम, अरविंद निषाद, परिमल कुमार, नवल शर्मा, मनीष कुमार यादव, अजीत पटेल, जितेंद्र पटेल, मधुरेंद्र पांडेय, पूजा एन शर्मा, किशोर कुणाल, महेश दास व अकबर अली सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

नीति, नीयत व नेतृत्व में नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं

आनेवाले पांच वर्ष बिहार की भावी पीढ़ियों के लिए स्वर्णिम : ललन सर्राफ

नीतीश सरकार की नीतियों का सामाजिक प्रभाव जनता तक पहुंचाएं : नीरज कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version