मुख्यमंत्री की बैठक में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़ीं जीविका

राज्य में चले महिला संवाद कार्यक्रम ने न केवल समुदाय की आवाज को मजबूती दी, बल्कि उस पर सकारात्मक निर्णय भी सुनिश्चित किये.

By KANCHAN KR SINHA | June 21, 2025 9:42 PM
an image

गया जी. राज्य में चले महिला संवाद कार्यक्रम ने न केवल समुदाय की आवाज को मजबूती दी, बल्कि उस पर सकारात्मक निर्णय भी सुनिश्चित किये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई समीक्षात्मक बैठक के बाद राज्य सरकार ने कई क्रांतिकारी निर्णयों की घोषणा की, जिससे महिलाओं, बुज़ुर्गों, दिव्यांगजनों व जीविका से जुड़े कार्यकर्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. समाहरणालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में डीएम शशांक शुभंकर, डीडीसी नवीन कुमार, जीविका व जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे. जिले की सैकड़ों जीविका दीदियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने महिला संवाद की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाली सभी जीविका दीदियों, लीडर दीदियों, कैडर्स और प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version