पूर्व पैक्स अध्यक्ष के घर से 60 हजार नकद सहित 25 लाख रुपये के जेवरात चोरी

. पीड़ित ने आवेदन में करीब 25 लाख रुपये के नुकसान की जानकारी वजीरगंज थाने को दी है

By Roshan Kumar | July 21, 2025 9:47 PM
an image

वजीरगंज. वजीरगंज बाजार से सटे मीरगंज गांव में रहनेवाले पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ पोलित के घर में रविवार की देर रात खिड़की तोड़ कर चोरों ने 60 हजार रुपये नकद व गोदरेज में रखे लाखों रुपये के जेवर व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. पीड़ित ने आवेदन में करीब 25 लाख रुपये के नुकसान की जानकारी वजीरगंज थाने को दी है. इस घटना में भी चोरों ने खिड़की कबाड़ कर कमरे में प्रवेश कर आराम से चोरी करके निकल गये. गृहस्वामी को अहले सुबह में इस घटना की जानकारी तब हुई जब उस कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया. तब दरवाजा अंदर से बंद था. गृह स्वामी राजेश कुमार ने बताया कि हमेशा उसी कमरे में सोते थे. लेकिन रविवार की रात कोटा में पढ़ाई कर रहे एक पुत्र को कोटा जाना था. इसलिए उसके लिए सब तरह से पूरी तैयारी को करने को लेकर रात 12 बजे तक हमलोग बगल वाले कमरे पत्नी एवं बेटे के साथ सो गये. इस क्रम में पत्नी ने चोरी वाले कमरे का खिड़की दरवाजा पूरी तरह से बंद कर दिया था. जबकि दूसरे कमरे में बाहर का दरवाजा बंद करने बाद हमलोग सो गये. सुबह में करीब तीन बजे जब घर में झाड़ू देते हुए मेरी पत्नी ने उस कमरे का ताला खोलने का प्रयास किया तब दरवाजा अंदर से बंद मिला. तभी हम आशंकित हो गये कि लगता है कि मेरे घर में भी आज चोरी हो गई रात में पुत्र को जगाकर कमरे के बाहर देखने भेजा गया तो खिड़की का लोहे का जंगला उखाड़ कर खिड़की खुला था. इसके बाद घटना की जानकारी वजीरगंज पुलिस को दी गयी. तब कमरा खोले जाने के बाद नकद रुपए के साथ गोदरेज का समान इधर उधर बिखरा मिला व गोदरेज में रखे गये सोने का जेवर गायब मिला. सुबह में पुलिस ने घटनास्थल का गंभीरता पूर्वक छानबीन कर वापस लौट गये.

लगातार चोरी की घटनाओं से उग्र हैं ग्रामीण

चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए ग्रामीण आक्रोशित थे. चोरों को पकड़ने में पुलिस की नाकामी की चर्चा कर रहे थे. विदित हो कि विगत एक माह के अंदर दखिन गांव के तीन घर, पुनामा में एक घर, बैलों में दो घर से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है लेकिन अबतक चोरों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन नाकाम है. इस घटना में वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए हमलोग प्रयासरत हैं. किसी भी हालत में इस गिरोह को पकड़ने को लेकर वैज्ञानिक रूप से तहकीकात की जा रही है. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई पंचायत प्रतिनिधि पीड़ित के घर पहुंच कर पुलिस से इस मामले पर अविलंब कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही साथ पीड़ित परिवार से घटना की विस्तृत जानकारी ली.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version