वजीरगंज. वजीरगंज बाजार से सटे मीरगंज गांव में रहनेवाले पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ पोलित के घर में रविवार की देर रात खिड़की तोड़ कर चोरों ने 60 हजार रुपये नकद व गोदरेज में रखे लाखों रुपये के जेवर व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. पीड़ित ने आवेदन में करीब 25 लाख रुपये के नुकसान की जानकारी वजीरगंज थाने को दी है. इस घटना में भी चोरों ने खिड़की कबाड़ कर कमरे में प्रवेश कर आराम से चोरी करके निकल गये. गृहस्वामी को अहले सुबह में इस घटना की जानकारी तब हुई जब उस कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया. तब दरवाजा अंदर से बंद था. गृह स्वामी राजेश कुमार ने बताया कि हमेशा उसी कमरे में सोते थे. लेकिन रविवार की रात कोटा में पढ़ाई कर रहे एक पुत्र को कोटा जाना था. इसलिए उसके लिए सब तरह से पूरी तैयारी को करने को लेकर रात 12 बजे तक हमलोग बगल वाले कमरे पत्नी एवं बेटे के साथ सो गये. इस क्रम में पत्नी ने चोरी वाले कमरे का खिड़की दरवाजा पूरी तरह से बंद कर दिया था. जबकि दूसरे कमरे में बाहर का दरवाजा बंद करने बाद हमलोग सो गये. सुबह में करीब तीन बजे जब घर में झाड़ू देते हुए मेरी पत्नी ने उस कमरे का ताला खोलने का प्रयास किया तब दरवाजा अंदर से बंद मिला. तभी हम आशंकित हो गये कि लगता है कि मेरे घर में भी आज चोरी हो गई रात में पुत्र को जगाकर कमरे के बाहर देखने भेजा गया तो खिड़की का लोहे का जंगला उखाड़ कर खिड़की खुला था. इसके बाद घटना की जानकारी वजीरगंज पुलिस को दी गयी. तब कमरा खोले जाने के बाद नकद रुपए के साथ गोदरेज का समान इधर उधर बिखरा मिला व गोदरेज में रखे गये सोने का जेवर गायब मिला. सुबह में पुलिस ने घटनास्थल का गंभीरता पूर्वक छानबीन कर वापस लौट गये.
संबंधित खबर
और खबरें