Job Alert: बिहार के इस जिले में एक महीने तक लगेगा रोजगार मेला, 1200 पदों पर मिलेगी नौकरी, जानें कितनी होगी सैलरी

गया के सभी प्रखंडों में 12 जून से 12 जुलाई तक रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप में 1200 पदों पर नियुक्तियां होंगी. रोजगार पाने वालों को 27 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी. तो जानिए किस प्रखंड में कब लगेगा कैंप

By Anand Shekhar | June 11, 2024 5:25 PM
feature

Job Alert: बिहार के उन युवाओं के लिए खुशखबरी है जो नौकरी की तलाश में हैं. गया के सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में 12 जून से 12 जुलाई तक रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा. अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से आयोजित रोजगार शिविर में युवाओं को सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज लिमिटेड (एसआईएस) में नौकरी का अवसर मिलेगा. रोजगार शिविर में 1200 बेरोजगार युवाओं को चयन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को 15 हजार से 27 हजार रुपये तक वेतन व अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

जिला नियोजनालय के सहयोग से सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज लिमिटेड द्वारा गरीब, शिक्षित व बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कैंप लगाया जाएगा. कमांडेंट जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह भर्ती सिर्फ पुरुषों के लिए है. इसमें सुरक्षा जवान के 1000 पद, सुरक्षा सुपरवाइजर व सीआईटी के 120 पद, सुरक्षा अधिकारी के 80 पदों पर भर्ती होगी. अभ्यर्थियों को मैट्रिकुलेशन का अंक पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ दिए गए तिथि व समय पर भर्ती स्थल पर उपस्थित होना है.

इन मापदंडों को करना होगा पूरा

  • इस जॉब के लिए आयु सीमा 19 से 40 वर्ष होनी चाहिए
  • सुरक्षा जवान के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास
  • सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटर पास
  • एनसीसी सी व बी सर्टिफिकेट धारक को छूट
  • सुरक्षा जवान के लिए लंबाई 167.5 सेमी अनिवार्य है.
  • सुपरवाइजर के लिए लंबाई 170 सेमी अनिवार्य है.
  • सीआइटी के लिए लंबाई 165 सेमी अनिवार्य है.
  • सुरक्षा अधिकारी के लिए लंबाई 170 सेमी अनिवार्य है.

रजिस्ट्रेशन फीस

सभी मापदंड पूरा करने के बाद लिखित परीक्षा ली जायेगी. चयनित अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन व प्रोस्पेक्टस के लिए 350 रुपये देना होगा. इसकी रसीद दी जायेगी. साथ ही नियुक्ति पत्र भी दिया जायेगा.

चयन के बाद एक माह की ट्रेनिंग

भर्ती अधिकारी ने बताया कि निर्धारित तिथि पर एसआइएस ट्रेनिंग सेंटर बहियार, आरा (भोजपुर ) में एक माह की आवासीय ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग के बाद उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकारी प्रतिष्ठान सचिवालय, लाल किला, ताजमहल, कुतुब मीनार, बड़े-बड़े औद्योगिक क्षेत्र, रेसिडेंसियल अपार्टमेंट, यूनिवर्सिटी, बैंक, एटीएम, मॉल, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन हॉस्पिटल व अन्य में ड्यूटी दी जायेगी.

कहां कब लगेगा कैंप

  • 12 जून को कोंच प्रखंड परिसर (नियर बस स्टैंड कोंच गया)
  • 13 जून को गया सदर जाकिरउद्दीन गिलानी मेमोरियल एजुकेशन एंड वेलफेयरे ट्रस्ट (छोटकी डेल्हा नियर ओवर ब्रिज)
  • 14 जून को टिकारी शिक्षा नगर पालिका स्कूल रिकाबगंज टेकारी के पीछे
  • 15 जून को मानपुर बीएसडीसी ब्लॉक कैंपस
  • 18 जून डोभी बीएसडीसी ब्लॉक डोभी
  • 19 जून मोहड़ा बीएसडीसी ब्लॉक कैंपस मोहड़ा
  • 20 जून बोधगया मिडिल स्कूल इटरा चेरकी बोधगया
  • 21 जून को खिजरसराय एम्पोरिस टेक्नोलॉजी प्रालि नियर बना मोड़ बस स्टैंड
  • 24 जून को बीएसडीसी ब्लॉक कैंपस मोहनपुर
  • 25 जून को गुरारू ब्लॉक कैंपस
  • 26 जून को बीएसडीसी ब्लॉक कैंपस बाराचट्टी
  • 27 को बीएसडीसी ब्लॉक कैंपस फतेहपुर
  • 28 को बीएसडीसी ब्लॉक कैंपस परैया
  • 29 को बीएसडीसी ब्लॉक कैंपस बेलागंज
  • 2 जुलाई को बीएसडीसी ब्लॉक कैंपस नीमचक बथानी
  • 3 जुलाई को बीएसडीसी कैंपस अतरी
  • 4 जुलाई को टनकुप्पा स्वयं फाउंडेशन ट्रस्ट नियर बरतारा बाजार टनकुप्पा
  • 5 जुलाई को इमामगंज सोशल ट्री टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड बांस बाजार रानीगंज इमामगंज
  • 6 जुलाई ब्लॉक कैंपस डुमरिया
  • 8 जुलाई को ब्लॉक कैंपस आमस
  • 9 जुलाई को ब्लॉक कैंपस वज़ीरगंज
  • 10 जुलाई को बांके बाजार
  • 11 जुलाई को शेरघाटी कंपटेक ट्रेनिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रालि गोला बाजार रोड शेरघाटी
  • 12 जुलाई को गुरुआ ऊं साईं राम नियर जीटी रोड
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version