हनुमान मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

शेरघाटी शहर के गोपालपुर कस्बा स्थित वार्ड नंबर 11 में पांच दिवसीय श्रीश्री 108 हनुमान मंदिर प्राणप्रतिष्ठा सह महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 3, 2025 5:43 PM
an image

शेरघाटी. शेरघाटी शहर के गोपालपुर कस्बा स्थित वार्ड नंबर 11 में पांच दिवसीय श्रीश्री 108 हनुमान मंदिर प्राणप्रतिष्ठा सह महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. यज्ञाचार्य के नेतृत्व में विधिवत पूजा के बाद शंखनाद के साथ कलशयात्रा का शुभारंभ किया गया. यज्ञ स्थल से 251 महिलाएं सिर पर कलश लेकर पलेहत कुटी पहुंचीं. विधिवत कलश में जल भर कर पलेहत आदि गांव का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद के साथ मुख्य कलश को यज्ञ स्थल में स्थापित किया गया. इस मौके पर नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद तारकेश्वर उर्फ भोला चौधरी ने कहा कि ऐसे अनुष्ठान से आध्यात्मिक शक्ति बढ़ती है. तीन जून को जल यात्रा के बाद मंडप प्रवेश व अग्नि मंथन और महाआरती का आयोजन किया गया, जबकि चार जून से दैनिक पूजन, संगीतमयी सुंदर कांड पाठ व संध्या आरती इसके दूसरे दिन पांच जून को हनुमत प्राण प्रतिष्ठा पूजन हवन होगा. इस मौके पर पूर्व मुखिया व पार्षद परमानंद मनी, भाजपा नगर अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, शिक्षक रणविजय कुमार सिंह, सुनील कुमार प्रसाद आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version