गया जी. शहर के उत्तरी क्षेत्र के वागेश्वरी रेलवे गुमटी के पास स्थित देवी स्थान मंदिर में माता दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना व प्राणप्रतिष्ठा को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा बुधवार को मंदिर प्रांगण से ढोल बाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गयी. यह कलशयात्रा देवी स्थान मंदिर से निकलकर जीबी रोड होते हुए पिता महेश्वर स्थित तालाब पहुंची. यहां कलश में जलभरी कर वापस देवी स्थान मंदिर पहुंचकर कलश को स्थापित किया गया. कलश यात्रा में काफी श्रद्धालु शामिल थे. बताया गया कि कलश यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को देवी स्थान मंदिर में माता दुर्गा की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें