Gaya News.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के आलोक में अर्हता तिथि एक जुलाई के आधार पर निर्वाचन सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण एवं मतदान केंद्रों का युक्तीकरण कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी.
By Vikash Kumar | June 26, 2025 9:57 PM
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
मुख्य संवाददाता, गया जी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के आलोक में अर्हता तिथि एक जुलाई के आधार पर निर्वाचन सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण एवं मतदान केंद्रों का युक्तीकरण कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. डीएम ने निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एवं मतदान केंद्रों के युक्तीकरण कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दी. डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि अपने बीएलओ को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी भी उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देशित किया है कि वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग करते हुए अर्हता पूर्ण करने वाले छूटे निर्वाचकों का दावा-आपत्ति प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि अधिकांश मतदाता अपना नाम नगर निकाय के अंतर्गत पंजीकृत करवा लेने के पश्चात भी अपने पैतृक स्थान पर भी अपना नाम मतदाता सूची से नहीं हटसते हैं. अतः अपने-अपने बीएलओ के माध्यम से इसकी जांच करसते हुए मतदाताओं को जागरूक करेंगे कि मतदाता सूची में कहीं एक ही स्थान पर ही अपना नाम दर्ज कराएं.
उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचकों के बीच अपने स्तर से भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें. उन्होंने कहा कि एनआरआइ की पहचान कर उनके नाम पंजीकृत करने के लिए भी प्रयास में सहयोग करें. जिलाधिकारी ने कहा कि मृत एवं स्थानांतरित निर्वाचकों के नाम नियमानुसार विलोपित करने में अपने बीएलओ के माध्यम से सहयोग करें, ताकि निर्वाचन सूची की शुद्धता में अपेक्षित वृद्धि हो सके. बैठक में उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .