गया. स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गया में खालसा साधना दिवस, जिसे बैसाखी के नाम से जाना जाता है धूमधाम से मनाया गया. सुबह पंजवानी का पाठ हुआ. उसके बाद अखंड पाठ की समाप्ति हुई, फिर पटना साहिब से आये रागी सरदार परमजीत सिंह द्वारा कीर्तन कर संगत को निहाल किया गया एवं खालसा साधना दिवस के महत्व को बताया गया. बैसाखी के शुभ अवसर पर पगड़ी बांधने का कंपीटीशन रखा गया था जिसमें 13 बच्चों ने भाग लिया. पहले बच्चे सरदार अविनाश सिंह को 501 रुपये, दूसरे बच्चे सरदार वन सिंह को 201 व तीसरे बच्चे अरनव अजमानी को 201 रुपये पुरस्कारों के रूप में दिया गया. शेष बच्चों को चॉकलेट का पैकेट देकर उत्साह बढ़ाया गया. बताया गया कि 1699 में बैसाखी के दिन ही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने आनंदपुर साहिब में एक बड़ी सभा बुलाई थी, जिसमें अलग-अलग जगहों से करीब 80 हजार सिख एकत्र हुए. कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरब सिंह, सचिव मंजीत सिंह गांधी, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह प्रिंस, सदस्य कुलवंत सिंह, संगत में अमरजीत कौर, कवलजीत कौर, पिंकी कौर, शिल्पी सलूजा, सोनिया छाबड़ा व अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें