अंडर-14 में केवि जवाहर नगर व अंडर-17 में आरा विजेता
गया न्यूज : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1गया में संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
By ROHIT KUMAR SINGH | April 30, 2025 8:19 PM
गया न्यूज :
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1गया में संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
संवाददाता, गया.
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 गया में संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (अंडर 14 व अंडर 17 बालक) का बुधवार को समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में पटना क्षेत्र के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि पीएम श्री केवि मोकामाघाट के प्राचार्य डॉ आनंद प्रकाश का विद्यालय परिसर में स्वागत किया गया. विशिष्ट अतिथि एनके प्रसाद, तकनीकी विशेषज्ञ (नियुक्त: क्षेत्रीय कार्यालय पटना) व गया खो-खो संघ के सचिव चंद्रशेखर राय का भी स्वागत किया गया. स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति के बाद निर्णायकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. रंगारंग नृत्य प्रस्तुति ने समारोह को सांस्कृतिक स्वरूप प्रदान किया. विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सौहार्द की भावना को विकसित करती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि खेलों का उद्देश्य केवल विजय नहीं, बल्कि टीम भावना, संयम और निरंतर अभ्यास के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करना है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जीत या हार से अधिक महत्वपूर्ण है आपकी प्रतिबद्धता और प्रयास.
विजेताओं को मिली ट्रॉफी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .