जिले के सरबहदा थाना अंतर्गत दरियापुर गांव के मजदूर मनोज मांझी की पीटकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों के अनुसार, मनोज मांझी जौनपुर जिले के शोषणगंज थाना अंतर्गत ओम ईंट-भट्ठे पर काम करता था. वहां दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई में मनोज मांझी बचाव करने गया था. भट्ठे में कोयला लोड करने वाले लोगों ने मलिक के सामने गर्म रॉड से वार कर दिया. इसमें मनोज मांझी की मौत हो गयी. वहीं, गांव के अन्य युवक सुबोध मांझी व भजन मांझी की भी पिटाई की गयी है. हत्या के बाद इन लोगों को घर भेज दिया गया. इसके बाद इन लोगों ने सरबहदा थाना को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों का आरोप है कि शुरुआत में थाने ने इस मामले को इग्नोर कर दिया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, सीनियर एसपी को इसकी सूचना हम नेता श्रवण मांझी ने दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया. थाना प्रभारी अक्षय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में मगध मेडिकल में फर्द बयान कराया गया है. उसे घटनास्थल के संबंधित थाने में भेजा जायेगा.
स्थानीय ठेकेदार ने काम के लिए भेजा था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .