Gaya News : दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस पर विशेष पूजा और शोभायात्रा

तिब्बत बौद्ध मठ में आयोजित हुआ जन्मदिवस समारोह

By PANCHDEV KUMAR | July 6, 2025 10:37 PM
an image

बोधगया. बोधगया स्थित तिब्बत बौद्ध मठ में रविवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी. रविवार सुबह तिब्बत बौद्ध मठ में लामाओं ने विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद दलाई लामा के चित्र के साथ तिब्बत मठ से महाबोधि मंदिर तक पारंपरिक शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें लामाओं ने तुरही बजाकर शोभायात्रा को आकर्षक बनाया. मंदिर के गर्भगृह में खीर अर्पित करने के बाद शोभायात्रा तिब्बत मठ वापस लौटी, जहां बौद्ध लामाओं ने दलाई लामा के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके दीर्घायु की प्रार्थना की. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मनोरंजन किया. केक काटकर मनाया जन्मदिन इसके बाद डीएम शशांक शुभंकर ने दलाईलामा के चित्र पर बुके और खादा अर्पित किया. उनके साथ बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, इंटरनेशनल बुद्धिस्ट काउंसिल के अध्यक्ष वेन नवांग, तिब्बत बौद्ध मठ के प्रभारी आमजे लामा, आइबीसी के महासचिव भंते प्रज्ञादीप समेत अन्य लोगों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया. डीएम शशांक शुभंकर ने अपने संबोधन में कहा कि दलाईलामा ने कम उम्र में ही तिब्बत से भारत आकर निर्वासन का जीवन अपनाया और आज भी वे तिब्बत समेत पूरी दुनिया में शांति के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. दीये जलाकर दी शुभकामनाएं कार्यक्रम में बोधगया नगर परिषद की अध्यक्ष ललीता देवी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मांझी, बीटीएमसी सदस्य डॉ अरविंद सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इस अवसर पर सभी को प्रसाद के रूप में केक भी वितरित किया गया. शाम को महाबोधि मंदिर में बीटीएमसी की ओर से एक हजार दीये जलाये गये. इस कार्यक्रम में विभिन्न बौद्ध मठों के लामा और भिक्षु, बीटीएमसी की सचिव, सदस्य डॉ अरविंद सिंह, किरण लामा, भिक्षु चालिंदा, भंते डॉ दीनानंद समेत अन्य लोग शामिल हुए और सभी ने दलाई लामा की लंबी उम्र की कामना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version