15 लाख रुपये की शराब, बाइक व डिप फ्रीजर जब्त
मुख्य संवाददाता, गया जी.
भाेरे गांव के पास से शराब व बाइक जब्त
गया. उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरे गांव के पास छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक बाइक व 100 लीटर चुलाई शराब जब्त हुई है. गुरुवार को उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान भोरे गांव के रहने वाले सागर प्रशांत पासवान के रूप में हुई है. गिरफ्तार सागर प्रशांत पासवान व बाइक मालिक के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है