Bihar: गयाजी में शराब तस्करी के शक में पीछा कर रही पुलिस स्कॉर्पियो से युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने गाड़ी में लगाई आग

Bihar: गया जिले के कोठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस की स्कॉर्पियो की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. शराब तस्करी के शक में पीछा कर रही थी पुलिस. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने गाड़ी में आग लगा दी.

By Anshuman Parashar | July 11, 2025 5:28 PM
an image

Bihar: गयाजी जिले के इमामगंज अनुमंडल अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस वक्त हालात बेकाबू हो गए, जब पुलिस की गाड़ी से कुचलकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना विधिचक गांव के पास हुई, जहां पुलिस शराब तस्करी के संदेह में एक बाइक सवार युवक का पीछा कर रही थी. इसी दौरान पुलिस वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और शव को बीच सड़क पर रखकर घंटों तक हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर भड़का कि उन्होंने पुलिस की निजी स्कॉर्पियो पर जमकर पथराव किया और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते स्कॉर्पियो बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी.

गाड़ियों की लगी लंबी कतारें, पुलिसकर्मी मौके से भागे

ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते मुख्य सड़क पूरी तरह जाम हो गई. दर्जनों गाड़ियां दोनों ओर फंस गईं और पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया. हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा. बाद में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और किसी तरह जलती स्कॉर्पियो की आग पर काबू पाया.

पुलिस की गाड़ी के चपेट में आया शराब तस्कर

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस को शक था कि बाइक सवार युवक शराब तस्करी कर रहा है. इसी संदेह में पुलिस ने पीछा शुरू किया और विधिचक गांव के पास युवक गाड़ी की चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई.

विरोध के बाद पहुंचे वरीय अधिकारी, लोगों को दिया कार्रवाई का आश्वासन

घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को शांत करने की कोशिश की. अधिकारियों ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है कि क्या वाकई युवक शराब तस्करी में शामिल था या यह मामला महज शक के आधार पर हुई कार्रवाई का अंजाम है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, प्रशासन दबाव में

घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. लोगों का कहना है कि थोड़े से शक पर पुलिस द्वारा पीछा कर युवक की जान ले लेना बेहद गंभीर मामला है. एक ओर बिहार सरकार शराबबंदी कानून को लेकर सख्त है, लेकिन इस तरह की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में भय और अविश्वास बढ़ता जा रहा है.

Also Readइस जिले में बाढ़ से लड़ने को सैकड़ों नाव तैनात, SDRF की टीम हर ब्लॉक में बचाव को है तैयार 

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version